चुनावी महापर्व में खुद भी वोट करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए करें प्रेरित
रिजवान सिद्दीकी

देश के पांच राज्यों में चुनावी महासंग्राम छिड़ा हुआ है। जनपद बिजनौर में 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए आमजन कितना जागरूक है, आइए जानते हैं मतदाता से इसकी महत्ता…
मतदान कर अच्छा प्रतिनिधि चुनने का दायित्व निभाएं : सूरज सिंह

ग्राम धर्मपुरा के प्रधान सूरज सिंह ने कहा; हमारा देश लोकतांत्रिक देश है।इसमें सभी को अपने मत का प्रयोग करने का अधिकार दिया गया है। मतदाता लोकसभा, विधानसभा, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत आदि चुनाव में अपने मत का इस्तेमाल करता है और एक अच्छा प्रतिनिधि चुनने का दायित्व निभाता है। मतदान करने के लिए सरकार को हर बार जागरूकता अभियान चलाना पड़ता है। वोट को बेकार ना समझेंओर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।
मतदान सरकार के लिए नहीं, अपने लिए जरूरी: डॉ0 अरशद जैदी

नगर के मोहल्ला सादात निवासी डॉ0 अरशद जैदी का कहना है कि देखा जाए तो, मतदान में इतनी शक्ति होती है कि वह जिसको चाहे उसको ताज पहना देता है। इसीलिए मतदान केवल सरकार के लिए ही नहीं होता है बल्कि आम नागरिक के लिए भी बहुत ज्यादा जरूरी होता है।
मतदान से अच्छा प्रतिनिधि मिलने की आस: एहसान इदरीसी

समाजसेवी एहसान इदरीसी ने कहा कि देश में सरकार चुनने के लिए आम नागरिक को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। इसीलिए आम नागरिक को भी अपने कर्तव्य को समझते हुए मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। वोट से एक अच्छा प्रतिनिधि मिलने की आस रहती है।
भारत में हर नागरिक के वोट का महत्व सर्वोपरि: मा0 गिरिराज सिंह

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति संरक्षक मास्टर गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में हर नागरिक को सबसे सर्वोपरि माना जाता है क्योंकि जो ताकत जनता के पास होती है, वह ताकत सरकार के पास भी नहीं होती है। इसीलिए आम नागरिक को यह अंदाजा होना चाहिए कि मतदान कितना जरूरी है।
मतदान के प्रति जागरूक होना जरूरी: नाइल हाशमी

समाजसेवी नाइल हाशमी ने कहा कि गांव हो या शहर हो, हर नागरिक को 0मतदान के प्रति जागरूक होना चाहिए। अपने मताधिकार के लिए अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी प्रगति में रुकावट आती है।
जांच पड़ताल कर प्रतिनिधि चुनने को करें मतदान: रियासत हुसैन

युवा समाजसेवी रियासत हुसैन ने कहा कि आम जनता सरकार को वोट देना चाहती है, तो वह इस असमंजस में रहती है कि हमारे लिए कौन सा प्रतिनिधित्व सही है? कौन प्रतिनिधित्व हमारे देश में विकास कर सकता है या कौन सा भ्रष्टाचारी हो सकता है। अगर आप भी इस विषय में असमंजस में पड़ जाते हैं, तो जांच पड़ताल कर अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने के लिए वोट जरूर करे !
पर्व के रूप में उत्साहित होकर करें मतदान: राजकुमार अग्रवाल

व्यापारी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि जब प्रत्येक नागरिक 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है, तब हमें मतदान करने का मौका मिलता है। यह मौका हमें पूरे जीवन मिलता है, लेकिन इस मौके का अवसर हमें किसी ना किसी चुनाव के रूप में मिलता है। हमें अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए; यह मौका छोड़ना नहीं चाहिए बल्कि एक पर्व के रूप में उत्साहित होते हुए अपने कीमती मत का प्रयोग करें।
अपने वोट का महत्व समझ कर करें मतदान: शहजादा

युवा नेता रागिब हुसैन उर्फ शहजादा ने कहा कि वोट देना हमारा हक है। इस हक का हमें फायदा उठाना चाहिए, अपने वोट के महत्व को समझे व मतदान वाले दिन वोट जरूर करें।
जनता की ताकत उसका मत: सलीम अंसारी

मोहल्ला बंबा निवासी मो0 सलीम अंसारी ने कहा कि जनता की ताकत का एहसास उसके वोट से ही होता है। लोकतंत्र में विश्वास जागृत रखते हुए चुनावी महापर्व में खुद भी वोट करें और दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें तभी हम एक अच्छा नागरिक कहलाने के हकदार हैं।
मतदान कर देश हित की सरकार बनाएं: मा0 सत्येंद्र

सभासद मास्टर सत्येंद्र का कहना है कि जितनी ताकत सरकार के पास नहीं होती है, उससे कहीं अधिक ताकत जनता के पास होती है क्योंकि अगर जनता मतदान नहीं करेगी तो सरकार नहीं बन पाएगी। मतदान की पहल करते हुए एक अच्छा प्रतिनिधि चुनकर देश हित की सरकार बनाएं।
देश की जनता खुशनसीब वोट का अधिकार मिला: अख्तर मलिक

मेडिकल स्वामी अख्तर मलिक का कहना है कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है और हम बहुत खुशनसीब लोग हैं कि हमें वोट देने का अधिकार मिला है। अपनी सरकार खुद चुनने का अधिकार दिया गया है। वोट जरूर करें आपका वोट एक अच्छी सरकार चुनने में सहायक सिद्ध हो सकता है।