
बिजनौर। चाँदपुर नगर के मोहल्ला पतियापाडा में बसपा प्रत्याशी डाक्टर शकील हाशमी के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए डाक्टर शकील हाशमी ने कहा कि ठग बन्धन के प्रत्याशी के कारनामों को आप लोग पहले ही देख चुके हैं। आप लोगों के पास मौका है। मुझे आप अधिक से अधिक मत देकर कामयाब बनाएं, जिससे मैं आप लोगों की लडाई लड सकूं।