बिजनौर। चांदपुर के राजनीतिक इतिहास की अब तक की सबसे ऐतिहासिक मीटिंग मोहल्ला मिर्दगान में इमामबाड़ा पर आयोजित की गई। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. शकील हाशमी भी इस मीटिंग को देखकर भावुक हो उठे और उनकी आंखें नम हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चांदपुर शहर के मुस्लिम समाज के इस ऐतिहासिक जनसैलाब को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो पूरा जिला बिजनौर मोहल्ला इमामबाड़ा अनसारयान में एकत्रित हो गया हो।

जैसे-जैसे दूसरे चरण का चुनाव नजदीक आता जा रहा है। वैसे वैसे चुनावी जनसभाएं भी तेजी से हो रहीं हैं। ऐसे में चांदपुर की सीट पर मुकाबला एक दिलचस्प मोड़ पर आ खड़ा हुआ है। चांदपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा विधायक कमलेश सैनी प्रत्याशी हैं तो दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ, शकील हाशमी हैं। बताया गया है कि बसपा प्रत्याशी के साथ दलित वोटर के साथ-साथ मुस्लिम वोटर भी एक चट्टान की तरह खड़ा है। जो हरदम डॉ. शकील हाशमी के साथ कंधे से कंधा मिला कर साथ दे रहा है।
इस बात का एहसास चांदपुर के लोगों को उस वक्त हुआ जब गुरूवार को चांदपुर के राजनीतिक स्थान, जहां पर प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी रहती है। वह स्थान जहां पर इलेक्शन का रुख मोड़ दिया जाता है। उस स्थान पर मुस्लिम समाज का जनसैलाब डॉ शकील हाशमी के लिए एक साथ एक होकर उमड़ पड़ा।

चांदपुर में अब चुनाव उस मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है, जहां पर दो ही प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला होता दिखाई रहा है।

राजनीति के जानकर कहते हैं; यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि चांदपुर सीट किसके कब्जे में जाती है परंतु जिस तरह से मुस्लिम समाज की हर बिरादरी का समर्थन बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ शकील हाशमी को मिल रहा है तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार सीट बसपा के खाते में जाना तय है।
चिकित्सकों ने डॉ. शकील को दिये ₹ पांच लाख- विधानसभा क्षेत्र के चिकित्सकों ने हमपेशा डॉ. शकील को चुनाव के लिए ₹ पांच लाख भेंट स्वरूप दिये। बसपा प्रत्याशी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए हर वक़्त उनका साथ निभाने का वायदा किया।
