
जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण दे रहे सहयोग का आश्वासन


कालपी (उरई/जालौन)। भाजपा-निषाद पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी छोटे सिंह चौहान ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्हें भारी समर्थन भी मिल रहा है।




इसी क्रम में कालपी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बाबई मंडल के छानी, पीपरी, हथना खुर्द, ऊद, मऊ, गधेला, पखुना, रिनिया, हीरापुर, जगनवा, हरीपुर, प्रतापपुरा, माहिया, ओरेखी, सहाब, शेखपुर बुजुर्ग, कुदारी अनेक ग्रामों में भ्रमण किया। गठबंधन प्रत्याशी छोटे सिंह चौहान ने समस्त ग्राम वासियों से निवेदन किया कि उनके चुनाव चिन्ह भोजन भरी थाली का बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनायें।


वहीं बाबई मंडल के ही सींगपुरा, माहिया खास, पर्वतपुरा, ऐदलपुरा, सिहारी पडेया, उरगांव, सारंगपुर, ऐदलपुर, दहगुवा, बाबई, कुसमरा, सूरजपूरा, हरदोई राजा, बिरहरा, पनहरा, गोकुलपुरा आदि अनेक ग्रामों में भ्रमण किया। हर जगह उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया। लोगों ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया।


जनसंपर्क अभियान के दौरान सौरभ भूषण शर्मा विधानसभा प्रभारी, संजीव उपाध्याय क्षेत्रीय मंत्री, नवीन गुप्ता पूर्व जिला महामंत्री, भूपेंद्र सिंह बारा, देवेंद्र गुप्ता शक्ति केंद्र संयोजक, दिग्विजय सिंह पूर्व किसान मोर्चा महामंत्री, कोमल सिंह, भारत सिंह यादव, नकुल वर्मा आदि शामिल रहे।

