
बसपा प्रत्याशी की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
बिजनौर। राम लीला ग्राउन्ड चाँदपुर में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी डॉ शकील ने कहा कि जनता किसी बहकावे में न आये और बहुजन समाज पार्टी को वोट करें।

जनसभा को उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री धनीराम, इफतखार कुरैशी, याहया सैफी, भूपेन्द्र सिह, सदाकत अंसारी, महेन्द्र सिह, डा. अरशद जैदी, मुनीश भारती, अकील अंसारी आदि के अतिरिक्त बसपा प्रत्याशी शकील हाशमी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग बहकाने न आएं और बसपा को वोट करें।

वक्ताओं ने मायावती की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश का विकास केवल बसपा की सरकार में ही हो सकता है। बसपा के शासन में हर वर्ग का व्यक्ति खुश रहता है।
