बिजनौर (श्रीजी एक्सप्रेस)। पुलिस प्रशासन की संवेदनशील अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पैनी नजर। अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के इर्द गिर्द ड्रोन कैमरे उड़ा कर रखी जा रही पैनी नजर। दूसरे चरण की वोटिंग के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह। लगी है लंबी कतारें। महिलाओं बुजुर्गों ने भी किया अपने मत का प्रयोग। नव युवाओं में वोट डालने को लेकर उत्साह का माहौल।
बिजनौर में आठों सीटो पर हुआ कुल मतदान 66.73
17-नजीबाबाद – 68.21
18-नगीना – 65.43
19-बढ़ापुर – 66.84
20-धामपुर – 67.42
21-नहटौर – 65.55
22-बिजनौर – 65.68
23-चांदपुर – 69.50
24-नूरपुर – 65.32

बिजनौर जिले में 5 बजे तक 61.44 प्रतिशत मतदान
नजीबाबाद – 59.89 प्रतिशत
नगीना – 61.02 प्रतिशत
बढ़ापुर – 59.8 प्रतिशत
धामपुर – 63.94 प्रतिशत
नूरपुर – 63.3 प्रतिशत
बिजनौर – 61.7 प्रतिशत
चांदपुर – 62.6 प्रतिशत
नहटौर – 59.6 प्रतिशत


बिजनौर-धामपुर विधानसभा में EVM ख़राब, मतदाता परेशान।
मतदाताओं की लगी लंबी लंबी लाइन।
प्राथमिक स्कूल तिलक के बूथ संख्या 89 का मामला।
बीएलओ की कारगुजारियों से परेशानी-
नजीबाबाद विकास खण्ड में भाजपा के गढ़ माने जाने वाले जालबपुर गूदड़ पंचायत में सुभाष नगर कॉलोनी, आरसी पुरम कॉलोनी, शिव लोक पुरम कॉलोनी, पारस लोक कॉलोनी, जयनगर कॉलोनी के मतदाताओं को बीएलओ की कारगुजारियों का सामना करना पड़ा। इन सभी कॉलोनियों के मतदाताओं ने आरोप लगाया कि बीएलओ की वजह से वोटर पर्ची नहीं मिल रही हैं क्योंकि पंचायत के दोनों बीएलओ एक ही परिवार और बसपा समर्थित मानसिकता के हैं।
चर्चा है कि इन दोनों बीएलओ ने अपने घर पर बैठ कर ही अपना कार्य पूर्ण किया है, क्षेत्र में एक आध बार ही दिखाई दिए। वोटर पर्ची तक नहीं बांटी गई। संभावना है कि लगभग 300 से 500 वोटर अपने मताधिकार से वंचित रह गए।
बिजनौर जनपद में 3 बजे तक 51.8 प्रतिशत हुआ मतदान
श्री राम अर्ज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरुकी में बने मतदान केंद्र को चेक किया गया तथा डयूटीरत कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिले में 1 बजे तक 40.38 हुआ मतदान
नजीबाबाद- 39.46 प्रतिशत
नगीना – 37.9 प्रतिशत
बढ़ापुर- 43.8 प्रतिशत
धामपुर- 41.6 प्रतिशत
नूरपुर – 43.8 प्रतिशत
बिजनौर – 39.3 प्रतिशत
चांदपुर- 31.4 प्रतिशत
नहटौर- 40.8 प्रतिशत
झालू – 27%





ब्रेकिंग न्यूज़-ग्राम करमसखेड़ी में मशीन का वीवीपैट खराब बूथ संख्या 365 पर रुका मतदान।
बिजनौर में 8 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू।
8 विधानसभा सीटों के 1673 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक चल रहा मतदान।
बिजनौर सदर से भाजपा प्रत्याशी सूची चौधरी ने किया मतदान।
पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था बीच शांतिपूर्वक चल रहा मतदान।
बिजनौर में 24 अंतर्जनपदीय बैरियर पर चल रही सघन चेकिंग।
बिजनौर-ADG पुलिस बरेली राजकुमार पहुँचे मतदान केंद्रों का जायजा लेने बिजनौर। बिजनौर में सुबह 11 बजे तक 25 फीसदी हुआ मतदान।
बिजनौर जिले में 11 बजे तक 24.51 प्रतिशत मतदान हुआ
नजीबाबाद- 28.69 प्रतिशत
नगीना – 19.8 प्रतिशत
बढ़ापुर- 32.30 प्रतिशत
धामपुर- 25.5 प्रतिशत
नूरपुर – 22.5 प्रतिशत
बिजनौर – 26.6 प्रतिशत
चांदपुर- 19.3 प्रतिशत
नहटौर- 20 प्रतिशत
एडीजी बरेली राजकुमार ने किया निरीक्षण- नहटौर। विधानसभा 21 नहटौर में 337 मध्य स्थलों पर शांतिपूर्वक प्रारंभ हुआ। 7 बजे से 9 बजे तक मतदान काफी धीमा रहा लेकिन 9 बजे के बाद मतदान करने के लिए लोगों में अधिक उत्साह दिखाई दिया। एडीजी बरेली राजकुमार ने भी नहटौर नगर के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। 1 बजे तक नहटौर में 40% मतदान हुआ। पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे एडीजी बरेली राजकुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और शांतिपूर्वक मतदान कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी अशांति पैदा करने वाले तत्व हैं उन्हें पूर्व में चिन्हित कर लिया गया था और यदि तनिक भी अशांति पैदा होती है तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं रायपुर मलिहाबाद और फरीदाबाद में ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी होने की शिकायत आई जिसे प्रशासन द्वारा तत्काल सही कराकर मतदान सुचारू कराया गया। समाचार लिखे जाने तक शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी था।
व्यवधान की सूचना पर पहुंची पुलिस- धामपुर। मतदान सुबह 6 बजे शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ। मतदान प्रभावित ना हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे। भाजपा प्रत्याशी अशोक राणा, बसपा प्रत्याशी ठाकुर मूलचंद चौहान, सपा प्रत्याशी नईम उल हसन, कांग्रेस प्रत्याशी हुसैन अहमद अंसारी सहित सातों प्रत्याशियों ने भी वोटिंग की। एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल के संयुक्त निर्देशन भारी पुलिस व पीएसी एवं बीएसएफ के जवानों की मौजूदगी में विभिन्न मतदान स्थलों पर मतदाता लाइन में लगकर वोटिंग करते नजर आए। नगीना मार्ग स्थित के. एम. इंटर कालेज पर बने बूथ संख्या 74 पर मतदान न होने या मतदान रोके जाने की सूचना जैसे ही प्राप्त हुई तुरन्त सीओ अजय कुमार अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, लेकिन मतदान प्रक्रिया सही पाई गयी। इसके अलावा धामपुर नगर व क्षेत्र में हर पोलिंग बूथ पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पोलिंग एजेंट भी मतदाताओं को गाइड करते नजर आए। दोपहर एक बजे तक 41 प्रतिशत मतदान हुआ था।
पुलिस ने पत्रकारों को रोका- स्योहारा। धामपुर विधानसभा सीट के लिए क्षेत्र में शांतिपूर्ण शुरू हुए मतदान में युवाओं और महिलाओं ने सुबह से ही बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और वोट किया। मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही तो वहीं किसी भी पोलिंग बूथ से किसी अप्रिय घटना की सूचना नही आई। वहीं मतदान केंद्रों पर इस बार चौकीदार और चपरासियों की भी ड्यूटी लगाने से बूथों पर तैनात कर्मियों को पानी आदि की भी समस्या से दो चार होना पड़ा। पुलिस द्वारा लाइन में लगे वोटरों की कवरेज करने से पुलिस ने रोक लगाई तो पत्रकारों में पुलिस के प्रति रोष पनप गया।














