
बिजनौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तमिलनाडू सरकार के संप्रदायिक तुष्टिकरण के विरोध में प्रदर्शन कर पूतला फूंका। अभाविप कार्यकर्ताओं ने छात्रा लावण्या को न्याय दिलाने व कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग की है। अभावित कार्यकर्ता देशभर में छात्रा लावण्या को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन कर पूतले फूंक रहे हैं।
इसी क्रम में बिजनौर के शास्त्री चौक पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडू सरकार का पूतला फूंका। इससे पूर्व सभी कार्यकर्ता वर्धमान कॉलेज पर एकत्र हुए। विभाग संयोजक शशिकांत बालियान ने कहा कि तमिलनाडू सरकार ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने लावण्या की आवाज का दबाने का काम किया है। अभाविप लावण्या की लड़ाई के लिए कटिबद्ध है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मित्रविद्या ने कहा कि तमिलनाडू सरकार छात्रों की आवाज दबाने का काम कर रही है। छात्रा लावण्या को न्याय व छात्रों की रिहाई तक उनके संगठन का संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान भास्कर सिंह, आशु पाल, भानु चौधरी, देव चौधरी, ईशान राजपूत, अश्वनी काकरान, पंकज सिंह, प्रवेश राजपूत, जतिन, आकाश चौधरी, गोलू सिंह, कार्तिक विश्नोई आदि उपस्थित रहे।
