
बिजनौर। नूरपुर के ग्राम आलमपुरी में स्वर्गीय विधायक लोकेन्द्र चौहान की चौथी पुण्य तिथि पर उनके आवास पर हवन यज्ञ किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिवंगत विधायक को श्रधांजलि दी।
श्रधांजलि कार्यक्रम में उनके बड़े भाई सीपी सिंह ने कहा कि यह उनके दिवंगत भाई लोकेन्द्र चौहान की लोकप्रियता है कि क्षेत्र के व्यक्ति, पार्टी कार्यकर्ता उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रधांजलि देने हर वर्ष यहाँ आते है। उनका यह परिवार भी क्षेत्र के हर व्यक्ति के सुख दुःख में हमेशा साथ रहेगा। भाई लोकेन्द्र चौहान के अधूरे सपनों को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। श्रधांजलि कार्यक्रम में कुँवर राणा प्रताप सिंह, राजीव त्यागी, अमित कुमार,नकौशल चौहान, नरेश चौधरी, नृपेंद्र चौधरी, जगवीर सिंह, अनिल कुशवाह, दल सिंह, विजेन्दर राणा, सर्वेश कुमार, अवधेश कुमार राणा, सन्दीप सैनी, नरेश भाटी , जसवेंदर सिंह पांडेय, सुमित शर्मा,नरेश मुनीम जी आदि मौजूद रहे।

