
पुलिस अधीक्षक ने किया किशोरी की हत्या का खुलासा। विवाह समारोह में शामिल होने गए थे परिजन। पड़ोसी रिश्तेदार को सौंप गए थे किशोरी की जिम्मेदारी।
बिजनौर। थाना कोतवाली देहात क्षेत्रातंर्गत गांव डेहरी में किशोरी की हत्या उसके पड़ोसी रिश्तेदार ने की थी। वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी भूपेन्द्र उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस लाइंस में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम नूर अलीपुर भगवंत उर्फ डेहरी निवासी धर्मपाल पुत्र हीरालाल ने गत 19/20 फरवरी की रात्रि उसकी 17 साल की पुत्री की गले में फंदा डालकर हत्या करने के मामले में तहरीर दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। विवेचना के बाद पुलिस ने गांव के ही भूपेन्द्र उर्फ भूरा पुत्र रिसाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि भूरा; मृतका का दूर का रिश्तेदार भी है और पड़ोस में ही रहता है। पूछताछ में उसने बताया कि 19 फरवरी को उसके रिश्तेदार धर्मपाल अपनी पत्नी के साथ एक शादी में शामिल होने धामपुर व नहटौर गया था। जाने से पहले वह अगली सुबह लौटने की बात कह गए थे। घर में उसकी अकेली बेटी का ध्यान रखने को कह गए थे। इसके बाद भूपेन्द्र ने अपने दोनों बच्चों को सोने के लिए धर्मपाल के घर भेज दिया। रात को करीब 11 बजे शराब के नशे में वह धर्मपाल के घर पहुंचा जहां पड़ोसी की बेटी ने दरवाजा खोला तो उसने उसे बुरी नीयत से पकड़ना चाहा, जिसका बेटी ने विरोध किया। इसके बाद उसने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजा जा रहा है और अन्य विधि कार्रवाई कराई जा रही है।

