बिजनौर। चांदपुर में बीती रात्रि व्यापारी के मकान का ताला तोड़कर डेढ़ लाख की नगदी समेत लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर चोर फरार हो गए। पुलिस को तहरीर दे दी गई है।

मोहल्ला सरायरफी निकट (फव्वारा चौक) के पास पवन कर्णवाल व नीरज कर्णवाल दोनों भाईयों ने कर्णवाल किराना स्टोर के नाम से दुकान खोल रखी है। दुकान के ऊपर ही अपना आवास भी बना रखा है। तीन दिन से अपने भतीजे की शादी की वजह से शुक्रवार, शनिवार रविवार को दुकान बंद कर पूरा परिवार नगर स्थित पंचवटी रेस्टोरेंट में गया हुआ था। बताया जाता है कि बीती रात्रि दुकान के साइड में लगा छोटे गेट का ताला तोड़कर चोर पवन कर्णवाल के घर के अंदर घुस गए और ऊपरी मंजिल पर रखी सेफ, अलमारी का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी, 6 तोले सोने के आभूषण, दो चांदी की पाजेब समेत दुकान के गल्ले में रखी डेढ़ हजार की नगदी चोरी कर ली। पीड़ित के अनुसार घर से करीब 6 से 7 लाख का सामान चोरी हुआ है। सूचना पर पवन कर्णवाल ने सोमवार की सुबह 8:00 बजे घर पर आकर देखा तो गेट टूटा हुआ था और ऊपरी मंजिल पर अलमारी का सामान इधर-उधर पड़ा मिला।

पवन कर्णवाल व नीरज कर्णवाल; भाजपा नेता विवेक कर्णवाल व पंकज कर्णवाल के चचेरे भाई हैं। मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार व शहर इंचार्ज समेत भाजपा नेताओं का जमावड़ा लग गया। कोतवाली प्रभारी ने जांच कर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
नूरपुर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोष, आंदोलन की चेतावनी
वहीं नूरपुर नगर क्षेत्र में लगातार बढ रही चोरी व लूट की घटनाओं पर सिख यूथ वेलफेयर सोसायटी ने रोष व्यक्त किया है। उन्होंने चोरी की घटनाओं के खुलासे की मांग भी की है।
गौरतलब है कि गुरुवार की रात को अज्ञात चोरों ने खालसा कालोनी में मोबाइल व्यापारी सरदार सुरजीत सिंह और मनिंदर सिंह के बंद मकानों के ताले तोडकर सोने चांदी के जेवरात और भारी नकदी सहित लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया था। सुरजीत सिंह की ओर से चोरी की तहरीर पुलिस को दी गई थी, लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी चोरी की रिपोर्ट दर्ज नही हुई है। इस पर सिख यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सरदार रविंद्र सिंह मिक्की, गुरनाम सिंह चिंटू, हरमीत सिंह, हरदीप सिंह आदि ने चोरी की घटना पर रोष जताते हुए रिपोर्ट दर्ज न होने और शीघ्र खुलासा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

