बिजनौर। देवभूमि हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले शिवभक्त कांवड़ियों के कदम वर्षा और तेज आंधी के बीच अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। उनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उनके जोश मे कोई कमी नहीं आई है।

वर्षा पर भारी आस्था
देर रात्रि से जोरदार वर्षा होने के बावजूद भी आस्था भारी पड़ रही है। देवभूमि हरिद्वार से गंगा जल लेकर आने वाले कांवड़ियों का जोश देखते ही बनता है। रास्ते में कहीं-कहीं वर्षा से सड़कों में हो रहे गड्ढों की परवाह किये बिना शिव भक्त उत्साह और जोश के साथ भोलेनाथ का जयघोष करते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करते जा रहे हैं। शिव भक्तों का कहना है कि भोले की कांवड़ के ऊपर भोलेनाथ का सुरक्षा कवच उनकी तेज़ वर्षा, आंधी ओलावृष्टि से रक्षा करता है।

लगातार बढ़ रहा कारवां
शिवभक्तों द्वारा देवभूमि हरिद्वार से कांवड़ में पवित्र गंगाजल भरकर लाने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। महाशिवरात्रि से तीन दिन पूर्व ही पूरा जनपद शिवभक्त कांवड़ियों की गूंज से शिवमय हो गया है। बम भोले की, हम चलेगें कंकड़ पर, जल चढ़ेगा शंकर पर‚ जयकारा वीर बजरंगी हर हर महादेव की गूंज से जिले के अधिकांश नगरों में महाशिवरात्रि पर्व आने का एहसास हो गया है। समाजसेवी संस्थाएं भी भक्तों की सेवा में जुट गई है। पुलिस प्रशासन ने कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए कमर कस ली है।

