विदेश मंत्रालय तथा भारतीय दूतावास कीव, यूक्रेन द्वारा हेल्पलाइन संचालित

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों से संबंधित सूचना उपलब्ध कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रदेश स्तरीय एवं जिला स्तरीय संपर्क सूत्रों की उपलब्ध कराई जानकारी

बिजनौर। यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों को संभावित मदद उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार द्वारा स्वदेश वापसी सहित सभी आवश्यक प्रयास सुनिश्चित किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन आने जाने के लिए सभी कमर्शियल फ्लाइट बंद है तथा यूक्रेन का एयर स्पेस भी बंद है। उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास कीव यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीय विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों को संभावित मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। विदेश मंत्रालय भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास कीव, यूक्रेन द्वारा हेल्पलाइन संचालित की जा रही है। उन्होंने उक्त हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए बताया कि +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905, नई दिल्ली स्थापित कंट्रोल रूम + 1800 118 797 तथा ईमेल आईडी situationroom@mea.gov.in पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम संचालित-
जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी अथवा व्यक्ति जो यूक्रेन में मौजूद हैं, उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही के लिए राज्य स्तर पर भी कंट्रोल रूम संचालित किया गया है, जिस पर 24 घंटे संपर्क स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर: 0522 1070 एवं मोबाइल नंबर 9454441081 तथा ईमेल आईडी rahat@nic.in है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में यूक्रेन देश में फंसे जिला बिजनौर के निवासी, की सूचना जिलाधिकारी कार्यालय, बिजनौर के फोन नंबर 01342 262295, 262031 तथा 262297 पर नोट कराई जा सकती है।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: