
बिजनौर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने मतगणना कार्मिकों को निर्देश दिए कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत आगामी 10 मार्च, 2022 को होने वाली मतगणना प्रक्रिया को कोविड- 19 प्रोटोकॉल का अनुपालन |सुनिश्चित कराते हुए पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराएं। उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्देश दिए कि फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित सुरक्षात्मक उपायों का प्रयोग करते हुए अपने दायित्वों को पूर्ण निष्पक्षता और गंभीरता के साथ निर्वहन करें। उन्होंने निर्देश दिए कि तत्काल मतगणना स्थल का बारीकी के साथ निरीक्षण कर नकशा बना लें और मतगणना टेबिल्स को इस प्रकार नियोजित करें कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं करा लें। को भी मतगणना प्रक्रिया का सुगमता के साथ अवलोकन होता रहे।
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत आगामी 10 मार्च, 2022 को होने वाली मतगणना प्रक्रिया को सुव्यवस्थित, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप सम्पन्न कराने के लिए उन्होंने संबंधित को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य को सुव्यवस्थित, निर्वाध और पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने में मतदान कार्मिकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है, इसलिए सभी मतदान कार्मिक पूरी गंभीरता और ध्यान के साथ प्रशिक्षण ग्रहण करें और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत हस्तपुस्तिका भी गहनता के साथ अध्यन करें तथा मतगणना से संबंधित अपनी शंकाओं एवं समस्याओं का समाधान मौके पर ही मास्टर ट्रेनर्स से करा लिया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मतगणना स्थल के सभी महत्वूपर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों लगवाए जायें और उनका नियमित संचालन सुनिश्चित करते हुए सतत् निगरानी के लिए कर्मचारियों की क्रमवार नियुक्ति की जाए उन्होंने निर्देश दिए कि मतगणना स्थल के बाहर जन सामान्य को मतगणना परिणाम से नियमित रूप से अवगत कराने के लिए साउण्ड सिस्टेम तथा निर्वाध रूप से प्रकाश की व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जनरेटर की भी व्यवस्था करें तथा प्रत्येक मतगणना स्थल पर अग्नि शमन / अग्नि सुरक्षा के लिए निश्चित रूप से समुचित बन्दोबस्त किया जाए।
