
बिजनौर। जिला मुख्यालय स्थित नीलकमल रोड से राहगीरों का निकलना और यहां के दुकानदारों का अपने प्रतिष्ठान पर बैठना दूभर हो गया है।

वजह है भूमिगत गैस पाइप लाइन बिछाने और रोड निर्माण कार्य से जुड़ी संस्थाओं और ठेकेदारों की हीलाहवाली।

जहां एक ओर यहां से पैदल और वाहन चालकों को गुजरने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर इस मार्ग पर स्थित दुकानों के लिये भी सिरदर्द है।

हवा के हल्के से भी झोंकों से उड़ती हुई धूल ने दुकानदारों का बैठना मुश्किल कर दिया है। वहीं कीचड़ से गंदगी फैल रही है। दिन दिन भर दुकानदार अपना काम छोड़कर सफाई में लगे रहते हैं।

यही नहीं यहां गड्ढों के कारण कई पैदल और वाहन चालक चोट भी खा चुके हैं। ऐसी ही स्थिति रही तो किसी भी दिन कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।



