
बिजनौर। बास्टा में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ कर किसान की मौत हो गई। क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसूलपुर नगला निवासी चन्द्रप्रकाश मंगलवार को अपने ईख के खेत में नलाई कर रहा था। इस बीच खेत के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन का तार अचानक टूट कर उसके शरीर पर गिर गया। घटना में किसान की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने सरकारी मदद के आश्वासन के बाद शव को उठने दिया। परिजनों के अनुसार किसान तीन पुत्रियां और दो पुत्र रोते बिलखते हुऐ छोड़ गया है।