
बिजनौर। मोहल्ला जाटान स्थित जाट बाल विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया।

इसमें कक्षा 5 में छवि नैना, बॉबी प्रथम, नितिका द्वितीय तथा मुक्ता तृतीय रहे।कक्षा 4 में निहारिका, भूपेंद्र व शगुन, कक्षा 3 में पायल, वंशिका व प्रिंस, कक्षा 2 में जीत, वंशिका व लक्ष्य तथा कक्षा 1 में लक्ष्य, मयंक व प्रिंस क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विश्नोई द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर प्रबंधक राजेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य सुनीता सिंह, अध्यापिका अंजली चौधरी, अनिता सैनी, मोनिका चौधरी और गीता आदि उपस्थित रहे।