नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन। मीरमपुर बेगा में ग्राम प्रधान के कार्यालय पर वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने किया शिविर का शुभारंभ। ग्राम वासियों ने लिया सुविधा का लाभ।

बिजनौर। मंडावली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीरमपुर बेगा में ग्राम प्रधान साजिद हुसैन के कार्यालय पर नेत्रा आई केयर सेंट मेरिज हॉस्पिटल नजीबाबाद की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
ग्राम प्रधान साजिद हुसैन के सौजन्य से हुए नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने किया। शिविर में ग्रामीणों ने अपनी आंखों की जांच कराई। जांच करने वाली टीम में डॉ राम अवतार, सोनी एवं रवि कुमार शामिल रहे। इस दौरान ग्रामीणों को उनकी आंखों की देखभाल के लिए उचित टिप्स भी दिए गए। ग्राम प्रधान साजिद हुसैन ने बताया कि यह नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर उनके द्वारा ग्रामीणों की आंखों की जांच के लिए लगवाया गया है। ग्रामीणों ने नेत्रा आई केयर सेंट मैरी हॉस्पिटल नजीबाबाद की टीम और ग्राम प्रधान का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान दिलीप कुमार, जोगराज सिंह, सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे।