
बिजनौर। हिमालयन एकेडमी अकौन्था (बास्टा) की छात्रा कु0 अक्षरा ने कक्षा छह की सालाना परीक्षा में 91% अंक प्राप्त कर अपने कस्बे और परिवार का गौरव बढ़ाया है। अक्षरा ने विद्यालय में तॄतीय स्थान प्राप्त कर बास्टा कस्बे का नाम रौशन किया है। वह वरिष्ठ पत्रकार अलीशेर शाह की भतीजी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पारिवारिक मित्रों, नाते-रिश्तेदारों, समाजसेवियों, पत्रकारों ने उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया है।