नई दिल्ली (एजेसी)। मंदिर में चोरी होने की घटनाएं अक्सर देखने सुनने में आती रहती हैं।… लेकिन चोरी के बाद भगवान उसी समय उस चोर को सजा दे तो आपको कैसा लगेगा। सुनकर आप भी थोड़ा चौंक जाएंगे।
दरअसल आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पर एक चोर भगवान के घर मंदिर में सेंध मार कर भाग रहा था, लेकिन अपने ही बने हुए जाल में वो फंस गया। दरअसल, मंदिर में चोरी करने के लिए उसने जो सुरंग बनाई थी, बाहर निकलते समय से वो खुद ही उसमें फंस गया और इस तरह उसकी चोरी का भंडाफोड़ हो गया। पकड़े जाने के बाद उसके पास से मंदिर से चोरी किए गए गहने भी बरामद हुए।
चोर को मजबूर होकर खुद ही मदद के लिए लोगों को आवाज देनी पड़ी जिससे उसका सरेआम भंडाफोड़ हो गया। आरोपी की पहचान 30 साल के पापा राव के तौर पर हुई है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
