बिजनौर। विद्युत निगम में अवर अभियंता के निर्माणाधीन मकान को कुछ लोगों ने मंगलवार रात जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया। मामला धामपुर के रानीबाग कॉलोनी का है। जेई की तहरीर पर एक ग्राम प्रधान, उसकी पत्नी सहित तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पुरानी रामगंगा कॉलोनी निवासी कृष्ण कुमार शर्मा गैर जनपद में विद्युत निगम में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। उनका रानी बाग कॉलोनी में आवासीय प्लॉट है। वर्तमान में निर्माण कार्य करा रहे हैं। 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। आरोप है कि मंगलवार देर रात जेसीबी चलवाकर कुछ लोगों ने उनके निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त करा दिया। पुलिस को दी तहरीर में जेई ने बताया कि उसी निर्माणाधीन मकान के दूसरे कमरे में उनके पिता राजेंद्र कुमार शर्मा सो रहे थे। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। इस मामले में गांव भज्जावाला के वर्तमान ग्राम प्रधान अनुकूल, उसके भाई पुनीत, अनुकूल की पत्नी प्रियंका व एक व्यक्ति को नामजद कराया गया है। कोतवाल माधो सिंह बिष्ट का कहना है कि पुलिस ने कृष्ण कुमार शर्मा की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।