
बिजनौर। शीरे से भरा एक टैंकर बैराज रोड आरजेपी इंटर कॉलेज के बाहर नंदी स्वीट्स के सामने दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आज देर रात हुई इस दुर्घटना के कारण आसपास के सभी दुकानदारों एवं राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग घोड़ा बग्गी व अन्य वाहनों में खाली ड्रम ला करके उसमें शीरे को भरकर ले जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से व्यवस्था सुचारू करने के इंतजाम किए जा रहे हैं। मौके पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। दुकानदारों में अपने व्यापार के बुरी तरह प्रभावित होने से मायूसी छाई हुई है। गनीमत रही कि यह हादसा दिन में नहीं हुआ, अन्यथा बेहद ही भीड़भाड़ वाले इस क्षेत्र में मंजर भयानक होता।




