बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के घर हुई चोरी, 1.41 करोड़ के गहने और नकदी लेकर चोर फरार

नई दिल्ली (एजेंसी)। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के घर से 1.41 करोड़ रुपए की ज्वेलरी व नकदी चोरी हो गए। सोनम कपूर की सास की तहरीर पर तुगलक रोड थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला बेहद हाईप्रोफाइल होने की वजह से वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए कई टीमों का गठन कर दिया है। घर में 25 नौकर, 9 केयर टेकर के अलावा चालक और माली व अन्य कर्मचारी भी काम करते हैं। सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

मामला हाइप्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने अब तक इसे दबा रखा था। अभी यह संज्ञान में आया है। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार सोनम कपूर की ससुराल 22 अमृता शेरगिल मार्ग पर है, लेकिन सोनम अपने पति आनंद आहुजा के साथ लंदन में रहती हैं। अमृता शेरगिल मार्ग पर बने इस घर में सोनम के ससुर हरीश आहूजा, सास प्रिया आहूजा और आनंद की दादी सरला आहूजा रहती हैं। क्राइम ब्रांच की टीम के अलावा एफएसएल की टीम को भी मामले में जोड़ा गया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार पिछले दो साल में कई लोग काम छोड़ कर गए, और कई नए आए। कई सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए हैं। उन लोगों की डिटेल भी जांची जा रही है, जो पिछले दिनों काम छोड़ कर चले गए।

ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार दरअसल चोरी की उक्त घटना पुरानी है। इस मामले में 23 फरवरी को दिल्ली के तुगलक रोड थाने में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। इससे पहले 22 फरवरी को सरला आहूजा ने अपने कैश और जूलरी के बैग को चैक किया, तो वह खाली था। अनुमान के मुताबिक, उसमें एक करोड़ 41 लाख रुपए मूल्य की जूलरी और कैश था। यह बैग करीब दो साल के बाद सरला आहूजा ने देखा था। घर में काफी ढूंढने के बाद भी जब बैग नहीं मिला तो पुलिस से शिकायत की गई।