बिजनौर। अफजलगढ़ क्षेत्र के तुमरिया डैम की नहर में नहाने के दौरान डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लवप्रीत सिंह (16 वर्ष) पुत्र निर्मल सिंह निवासी गांव बढ़ियोवाला जसपुर (उत्तराखंड) मारिया स्कूल में कक्षा 10 का छात्र था तथा लवजीत सिंह (17 वर्ष) निवासी गांव रानी नांगल थाना रेहड के खालसा एकेडमी में कक्षा 10 का छात्र था। दोनों छात्र आपस में दोस्त थे। लवप्रीत स्कूल से परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र लेने गया था। स्कूल से प्रवेश पत्र लेकर स्कूल की दो छात्राओं एवं तीन अन्य दोस्तों के साथ प्रातः 10 बजे घूमने और तुमरिया डैम में नहाने के लिए गए थे। डैम से निकल रही नहर में पांचों दोस्त नहाने लगे। दोनों छात्राएं किनारे पर बैठी रही। लवप्रीत सिंह गहरे गड्ढे में चला गया और डूबने लगा। दोस्त को डूबता देख उसे बचाने के लिए लवजीत सिंह भी आगे बढ़ गया। वह तैरना में नहीं जानता था। गहरे पानी में चले जाने के कारण वह भी डूब गया। स्नान कर रहे दोस्त घबरा गए और उन्होंने भागकर पास ही स्थित एक दुकान स्वामी को घटना की जानकारी दी। दुकानदार के पुत्र ने छात्रों को नहर से निकालने का प्रयास किया किंतु सफल नहीं हो सका। उसने ग्रामीणों को सूचना दी ग्रामीणों ने दोनों के शवों को बाहर निकाला। दुकान स्वामी ने घटना की जानकारी छात्रों के परिजनों को दी। परिजनों में कोहराम मच गया और घटनास्थल की ओर दौड़ गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।