
बन्दियों के नैतिक बौद्धिक और सामाजिक विकास में जुटे प्रभारी जेल अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह
कारागार में निरुद्ध बंदियों द्वारा पूर्ण आस्था के साथ यज्ञ कार्य में लिया गया भाग

बिजनौर। शनि देव जयंती के शुभ अवसर पर जिला कारागार बिजनौर में पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कारागार में निरुद्ध बंदियों ने पूर्ण आस्था के साथ यज्ञ कार्य मे भाग लिया।
विदित हो कि जिला कारागार बिजनौर के प्रभारी जेल अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह बंदियों के कल्याण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जेल में कराते रहते हैं ताकि बन्दियों का नैतिक बौद्धिक और सामाजिक विकास हो सके और बंदी सुधार गृह में रहते हुए अपने अंदर विकृतियों को दूर कर सकें।
इस अवसर पर गायत्री परिवार से पधारे परिव्राजक विजेंद्र सिंह राठी एवं केदारनाथ साहू ने पूजा अर्चना तथा यज्ञ कराया। कारागार में निरुद्ध बंदियों ने पूर्ण आस्था के साथ यज्ञ कार्य मे भाग लिया। इस शुभ अवसर पर आचार्यो द्वारा यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, नैतिक प्रवर्चन किया गया। कार्यक्रम में जिला कारागार के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पूर्ण आस्था के साथ भाग लिया गया। इस अवसर पर जिला कारागार बिजनौर के प्रभारी जेल अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में यज्ञ को वातावरण को शुद्ध करने वाला अर्थात अशुद्धिनाशक एवं त्याग व समर्पण का प्रतीक बताया। साथ ही गायत्री परिवार संस्था के सदस्यों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।