गांव की सरकारी टंकी का पानी पीने से कई ग्रामीणों की हालत बिगड़ी। उल्टी व दस्त होने के बाद कराया गया भर्ती। कई साल से टंकी की सफाई न होने का आरोप।
बिजनौर। नजीबाबाद विकास खंड के ग्राम समीपुर में टंकी का पानी पीने से ग्रामीणों की अचानक हालत बिगड़ गयी है। उपचार के लिए ग्रामीणों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर पर भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति करने वाली टंकी की सफाई न कराए जाने का आरोप लगाया है।

तहसील क्षेत्र के ग्राम समीपुर में पेयजल आपूर्ति के लिए सरकारी टंकी स्थापित है। ग्रामीणों का कहना है कि इस टंकी का पानी पीने से कई की हालत उल्टी व दस्त होने से बिगड़ गयी है। कई लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर पर भर्ती कराया गया है। कुछ मरीज शहर के अन्य अस्पतालों में भर्ती हैं और कुछ का घर पर ही रह कर इलाज कराया जा रहा है।
इस मामले में ग्रामीण महिपाल पुत्र भगवत दास ने बताया कि 10-12 दिन से पेयजल की टंकी का पानी पीने से लोगों की हालत बिगड़ रही है। वहीं निशा व अंजलि ने बताया कि पानी पीने से उल्टी दस्त की शिकायत हो गई। अंजली के पति महिपाल ने आरोप लगाया कि लगभग 20-25 साल से पानी की टंकी की सफाई नहीं हुई है। इसके चलते ग्रामीण टंकी से मिलने वाला गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामीण टंकी से मिलने वाले पानी को छान कर ही पीते हैं।
गांव के ही शुएब ने बताया कि पानी पीने से उसके परिवार के लोग बीमार पड़ गए हैं, जिनका उपचार कराया जा रहा है। उन्होंने गांव में पेयजल आपूर्ति करने वाली टंकी के पानी की जांच करने की मांग की। ग्रामीण ओमवीर ने बताया कि टंकी का पानी पी कर उसकी पत्नी बीमार पड़ गयी। लूज मोशन की शिकायत के बाद वह तीन दिन से अस्पताल में भर्ती है। उसके इलाज पर लगभग 15 हजार रुपए से ऊपर का खर्चा अभी तक आ चुका है।
सेंट मैरी अस्पताल के डाक्टर फादर जोश ने बताया कि उनके यहां केवल आठ मरीज ही इलाज करा रहे हैं, जो पानी पीने से बीमार हुए हैं। दो मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जो मरीज अस्पताल में आए हैं उनको डाक्टर वायरल बता रहे हैं। हो सकता है पानी पीने से भी उनकी हालत बिगड़ी हो कहा नहीं जा सकता।
दूसरी ओर गांव के प्रधान सत्यवीर का कहना है कि 10-12 दिन से पानी की समस्या चल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर इस मामले की शिकायत दर्ज करायी है। माना जा रहा है कि पेयजल टंकी से सप्लाई के लिए बिछाई गई भूमिगत लाइन का कोई पाइप जमीन में लीक होने के कारण गंदा पानी आ रहा है।