बिजनौर। आरजेपी इंटर कॉलेज बिजनौर के छात्रों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर शरबत शिविर का आयोजन किया। इस दौरान मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को शरबत पिलाया गया। लोगों ने छात्रों के इस कार्य की भरपूर सराहना की।

समाजसेविका स्वाति वीरा ने फीता काटकर शिविर का उदघाटन किया। प्रधानाचार्य कैप्टन बिशनलाल के निर्देशन में स्काउट्स एवं एनसीसी कैडेट्स ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर शरबत शिविर लगाकर हजारों राहगीरों को रूह अफ़जा़ का ठंडा शरबत पिलाया। शिविर में उमड़ी भीड़ में लोगों ने शरबत पीकर बच्चों के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वाति वीरा ने कहा कि ऐसी भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाने का विद्यालय के छात्रों का यह कार्यक्रम नि:संदेह पुण्य का कार्य है और ऐसे आयोजन विद्यालय के द्वारा समय-समय पर किए जाते रहने चाहिए। शिविर के आयोजन में एनसीसी अधिकारी सुभाष बाबू राजपूत, तेजपाल सिंह तथा स्काउट डीओसी चंद्रहास सिंह, मुख्य लिपिक राजेंद्र सिंह आदि का विशेष योगदान रहा। प्रधानाचार्य कैप्टन बिशनलाल ने बताया कि प्रबंध समिति के निर्देशन पर इस प्रकार के आयोजन विद्यालय के द्वारा समाज तथा राष्ट्रहित में समय-समय पर किए जाते रहते हैं और भविष्य में भी किए जाते रहेंगे। शिविर के आयोजन में कला प्रवक्ता सुधीर कुमार ने सुंदर स्वागतम रंगोली बनाकर कार्यक्रम को और आकर्षक बनाया। कार्यक्रम का संचालन कृषि प्रवक्ता मनोज कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य ग़य्यूर आसिफ़, विधु शेखर चौहान, सुधांशु कुमार, सुधीर कुमार राजपूत, बृजेश कुमार, तेजपाल सिंह, अतुल रस्तोगी, भूपेंद्र पाल सिंह, लक्षेश कुमार, रश्मि चौहान, अलका अग्रवाल, नरेश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।