
बिजनौर। सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्म दिवस मनाने की तैयारी के लिए समीक्षा बैठक मुख्य अतिथि विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री पूर्व भाजपा विधायक डॉक्टर इंद्रदेव की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू महासंघ मातृ शक्ति की जिला अध्यक्ष राजेश्वरी छवि कौशल ने तथा संचालन राजेंद्र सिंह ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि ने महासंघ के सभी पदाधिकारियों के कार्यकर्ताओं से जन्म दिवस सप्ताह मनाने का संकल्प लिया। साथ ही सभी से सामाजिक कार्य से जुड़ी समस्याओं पर विचार रखने की अच्छी शुरुआत की। इसके तहत महिला सशक्तिकरण, गौसेवा, वृक्षारोपण पर भी विस्तार से चर्चा की। डॉक्टर इंद्रदेव ने आगामी 5 जून से 11 जून तक मुख्यमंत्री योगी जी के जन्मदिवस पर कार्य निर्धारित किए। इनमें 5 जून को प्रातः हवन पूजन तथा सायं 7:00 बजे दीपोत्सव के अलावा 6 जून को गोष्ठी (हिंदुत्व ही राष्ट्रवाद है), गौ सेवा संकल्प लेने का आह्वान किया। 7 जून को 5:00 बजे सुंदरकांड का पाठ, 8 जून को दीन दुखियों की सेवा संकल्प, 9 जून को वृक्षारोपण, 10 जून को पक्षियों के संरक्षण पर कार्य और 11 जून को संत संवाद (समाज हित में भूमिका) पर संत संपर्क अभियान चलाने का भी आह्वान किया।

बैठक में इन सभी मुख्य बिंदुओं पर दिनेश केसरिया, प्यारेलाल, संजय त्यागी, हेमेंद्र पाल सिंह, सुनील घसीटा, सोनिया खुराना, शालू वार्ष्णेय, डॉ अनीता सिंह, श्रीमती राजुल त्यागी, सोहन वीर सिंह, विरेंद्र चौधरी, लव कुमार, लाल सिंह कश्यप, छवि कौशल, कंचन सिंह, विक्रम सिंह (पूर्व प्रधान), रघुनाथ सिंह, डेविड सिंह, नरेंद्र सिंह, उपेंद्र सालियान सिंह, चौधरी विनोद वाला, संजय पाल, सरदार कूड़े सिंह आदि ने विचार रखे।