
आजादी का अमृत महोत्सव
जिला कारागार में धूमधाम से मनाया गया योग दिवस
बिजनौर। इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन इकाई जनपद बिजनौर के द्वारा जिला कारागार में योग दिवस बंधुओं के बीच में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला जेलर शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया तथा सभी कैदियों तथा कारागार के कर्मचारियों के साथ योग किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा महामंत्री ओपी शर्मा महामंत्री सुरेंद्र पाल सिंह ने योग कराया। डॉक्टर नरेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन एवं योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान के एडिटर ने कहा के हम योग के माध्यम से अपने सभी पाप पापों को नष्ट कर सकते हैं तथा आने वाले जीवन में खुशियां ला सकते हैं। उन्होंने सभी कैदियों से निवेदन किया कि आगे के जीवन के लिए उन्हें अच्छे कर्म करने चाहिए तथा बुरे कर्मों का पश्चाताप करने के लिए दूसरों की सेवा करनी चाहिए। अपना ध्यान परमात्मा में दूसरों की सेवा में लगाना चाहिए डॉ सिंह ने कहा कि आज सभी कैदियों को सौगंध खानी हैं कि हम कोई ऐसा कार्य न करें जिससे हमें इस कारागार में आना पड़े। अच्छे कर्म करें राष्ट्र का निर्माण करें समाज का कल्याण करें। डॉ सिंह ने कहा कि हम योग और प्राकृतिक चिकित्सा से अपने जीवन को दूसरों के जीवन को सुखी बना सकते हैं। उन्होंने चक्रों के द्वारा शरीर का शोधन करने और शरीर को तप के माध्यम से शुद्ध करने का आह्वान किया। डॉ सिंह ने कहा कि हमारे शरीर में गंगा जमुना सरस्वती वह रही है, हमें उसी त्रिवेणी में स्नान करना है और सभी पापों से मुक्त होना है।