
लीजिए, हाजिर है..
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति संरक्षण अभियान रजत जयंती वर्ष समारोह का वार्षिक कैलेंडर
∆ अब से 8 मई 2023 तक प्रतिमाह कम से कम एक कार्यक्रम की योजना आप सबके सहयोग और स्नेह से प्रतिफलित होनी तय..
∆ आचार्य द्विवेदी की धर्मपत्नी द्वारा बनवाए गए महावीर चौरे पर 25 जून को शाम 4:00 बजे से सुंदरकांड के पाठ के साथ रजत जयंती वर्ष का शुभारंभ हो चुका है
और
∆ 9 जुलाई शनिवार नई दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान के सभागार से कार्यक्रमों की श्रंखला का आगाज
∆ दिसंबर 2022 तक के सभी आयोजनों की तारीखें आपके कैलेंडर में,
आगे के महीनों की तारीखें तय होते ही नई सूचना आपके व्हाट्सएप पर होगी,
समिति के सभी सदस्यों, समस्त सहयोगियों और शुभचिंतकों को हृदय से धन्यवाद!!!
आपका
गौरव अवस्थी रायबरेली