अवैध खनन में नप गए थानेदार, पांच अन्य पर भी गिरी गाज। डीआईजी मुरादाबाद की स्पेशल टीम ने पकड़ा था अवैध खनन। मौके से पकड़े गए थे आठ आरोपी। बरामद की गई थीं दो जेसीबी और सात डंपर।

बिजनौर। अवैध खनन को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है। तीन दिन पहले डीआईजी मुरादाबाद की स्पेशल टीम द्वारा स्योहारा थाना क्षेत्र के सहसपुर में जारी अवैध खनन को रंगे हाथों पकड़ने के बाद मामले की जांच चल रही थी। मंगलवार को एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने स्योहारा थानाध्यक्ष आशीष कुमार, सब इंस्पेक्टर ओमकार सिंह व सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र पंवार के अलावा कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल यशवीर राठी, कांस्टेबल सतेन्द्र सिंह व कांस्टेबल अंकित शर्मा को लाइनहाजिर कर दिया। नजीबाबाद कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक राजीव चौधरी को स्योहारा थाने की कमान सौंपी गई है।

गौरतलब है कि मुरादाबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन के धंधे पर शुक्रवार रात छापा मारा था। गोपनीय ढंग से की गई कार्रवाई में टीम ने मौके से आठ लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही दो जेसीबी और सात डंपर कब्जे में ले लिए थे। डीआईजी शलभ माथुर ने इस स्पेशल टीम का गठन बिजनौर पुलिस के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत पर किया था। डीआईजी का कहना था कि रिपोर्ट आने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मुरादाबाद रेंज के बिजनौर जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र के सहसपुर में रात में अवैध खनन किया जा रहा था। जेसीबी और डंपर के जरिये इस धंधे को अंजाम दिया जा रहा था। इससे क्षेत्र के लोग काफी परेशान थे। उन्होंने इस मामले की शिकायत स्योहारा थाने से लेकर बिजनौर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तक की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ितों ने मुरादाबाद पहुंचकर डीआईजी शलभ माथुर से शिकायत की। डीआईजी ने बिजनौर पुलिस को अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। आरोप है कि बावजूद इसके बिजनौर पुलिस ने कुछ नहीं किया। लोगों ने दोबारा डीआईजी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

इस पर डीआईजी ने एएसपी सागर जैन के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर स्योहारा क्षेत्र में कार्रवाई के लिए भेज दिया। एएसपी स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना ही शुक्रवार रात अपनी टीम लेकर स्योहारा में अवैध खनन किए जाने वाली साइट पर पहुंच गए। टीम ने छापा मार कर अवैध खनन कर रहे गोलू, रईस, नीशू पाल, फैजान, रवींद्र, महबूब और सलीम को पकड़ा जबकि दो लोग मौके से भाग निकले। टीम ने मौके से दो जेसीबी, सात डंपर और एक बाइक जब्त की। कार्रवाई के बाद बिजनौर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर स्योहारा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने पकड़े गए आरोपी और वाहनों को पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया। टीम ने एक रिपोर्ट बना कर डीआईजी शलभ माथुर को सौंपी। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस रिपोर्ट के आधार पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।