
बिजनौर। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के अनुपालन में वृहद वृक्षारोपण को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। इसी क्रम में एसडीएम सदर मोहित कुमार ने तहसीलदार अनुराग सिंह के साथ ग्राम कादरपुर जसवंत में वृहद वृक्षारोपण के स्थल का निरीक्षण किया।

इसके लिए भूमि के चयन, समतलीकरण, गड्ढा खुदवाने की कार्रवाई और सुरक्षा के दृष्टिगत खाई खुदवाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को स्थल को सेक्टर एवं जोन में बांटकर अधिकारी नामित करने और वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए।