आगामी त्योहार के दृष्टिगत जनपद की चाक-चौबंद सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था और अमन एवं शांति के दृष्टिगत श्री राम अर्ज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना नूरपुर में पीस कमेटी की गोष्ठी का आयोजन किया गया। वहीं बारीकी से निगरानी में पुलिस की सोशल मीडिया सेलजुटी हुई है।
बारीकी से निगरानी कर रही पुलिस की सोशल मीडिया सेल

बिजनौर। आगामी त्योहार बकरीद, श्रावण माह आदि के दृष्टिगत मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राम अर्ज द्वारा थाना नूरपुर में जनपद में अमन और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की गयी। उन्होंने बताया कि जनपद की सोशल मीडिया सेल बारीकी से सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर जनपदीय पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। साथ ही उनके द्वारा समस्त धर्म गुरुओं से जनपद के सभी आमजनों को शान्तिपूर्ण एवं भाई-चारे से रहने हेतु जागरुक करने की अपील की गयी। बताया गया कि किसी प्रकार के भ्रामक संदेश प्रसारित ना करें और भ्रामक संदेशन प्राप्त होने पर तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना / चौकी को सूचित करें। गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी चाँदपुर भी उपस्थित रहे।

शांतिपूर्ण त्योहार संपन्न कराने को पुलिस सजग

बिजनौर। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा थाना नहटौर में पीस कमेटी का आयोजन कर सभी से वार्ता की गई। इस दौरान उन्होंने शासन के दिशा निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने आगामी त्योहार बकरीद, श्रावण माह आदि को निर्विघ्न तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जनसहयोग की आकांक्षा की। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बाद में उन्होंने पुलिस बल के साथ कस्बा नहटौर में पैदल गश्त कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया। वहीं नगर बिजनौर के मुख्य बाजार में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह ने पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की।