संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर युवक ने दी जान परिजनों ने पुलिस को नहीं दी तहरीर

बिजनौर। स्योहारा नगर के एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इससे पहले गंभीर हालत में युवक को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया। थानाध्यक्ष ने मामले में तहरीर मिलने पर ही कार्यवाही की बात कही है।
सोमवार को नगर के मोहल्ला बाल्मीकि बस्ती निवासी अभिषेक पुत्र सुभाष ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। सूचना मिलते ही परिजनों ने अभिषेक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने उसे मुरादाबाद रेफर क़र दिया। मुरादाबाद लेकर पहुंचे परिजनों ने अभिषेक को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मुरादाबाद भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को थाने पहुंच कर पुलिस को सूचना दी और अंतिम संस्कार के लिए ले गये। वहीं चर्चा है कि अभिषेक का मोहल्ले की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला युवक पर अनैतिक दबाब बना रही थी, जिसके चलते युवक को यह कदम उठाना पड़ा। हालांकि परिजनों ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है। थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले में तहरीर मिलने पर ही कार्यवाही की जाएगी।