बिजनौर। आगामी त्योहार कॉवड यात्रा, ईद-उल-अजहा, बरसात में बाढ़ से बचाव व शांति-कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से जुट गया है।

इसी क्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद द्वारा थाना मंडावली क्षेत्रान्तर्गत मोटा महादेव पुलिस चौकी पर संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अधिकारियों ने आगामी त्योहार कांवड़ यात्रा, ईद-उल-अजहा, बरसात में बाढ़ से बचाव व शांति-कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सभी से शांति-कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ प्रवीण रंजन सिंह द्वारा नगर बिजनौर व थाना किरतपुर क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर पैदल गश्त की गई। उन्होंने शांति-कानून व्यवस्था बनाए रखने में जनसहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने बताया कि त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए पैदल गश्त किया जा रहा है, जिससे असामाजिक तत्वों में खौफ का माहौल और आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा हो।

उधर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने कस्बा नगीना में जबकि अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने कस्बा धामपुर मे पैदल गश्त करते हुए

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देश पर त्योहार व कानून/शांति व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजार, मोहल्ले व गांवों सहित गली गली में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।

इसी प्रकार आगामी त्योहार के मद्देनजर पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ शुभ सूचित ने पुलिस बल के साथ शेरकोट नगर मे पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रास्ते में नगर वासियों से वार्तालाप भी किया।
