स्योहारा (बिजनौर)। हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जाने वाले शिवभक्त कांवड़िए नगर के मुख्य चौराहों से गुजरते हैं। नगर के मुख्य चौराहों पर लगने वाला जाम शिवभक्त कांवड़ियों की समस्याओं को बढ़ाएगा। जाम से निबटने के लिए प्रशासन को जाम की समस्या से दो दो हाथ करने होंगे। हजारों की संख्या में कांवड़िए कांवड़ को लेकर स्योहारा नगर के मुख्य चौराहों से गुजरते हैं। इन चौराहो पर पल-पल जाम की स्थिति बनी रहती हैं। अब ऐसे में जबकि शिवभक्तों का सैलाब इन चौराहों से गुजरेगा तो कांवड़ियों को परेशानी का सामना करना होगा। उन्हें जाम का झाम झेलना पड़ेगा। इन दिनों भी कांवड़िए जाम को झेल रहे हैं। अब जब पर्व की तिथि नजदीक आती रहेगी कांवड़ियों की भीड़ भी बढ़ती रहेगी, जिससे यह जाम कांवड़ियों की परेशानियों का सबब बनेगा। स्योहारा नगर के मुख्य चौराहों धामपुर चुंगी, थाना चौराहा, हाजी इलियास पंप चौराहा से हजारों शिवभक्त कावड़िए कांवड़ लेकर गुजरते हैं। पुलिस वालों की ड्यूटी के बावजूद भी इन चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस कारण यहां से गुजरने वाले शिव भक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

“फुटपाथों से हटाया जाए अतिक्रमण”
दुकानों के बाहर फुटपाथों पर फैला अस्थायी अतिक्रमण भी जाम की समस्या को बढ़ाता है। अतिक्रमण से मार्ग संकरे हो जाते हैं और शिवभक्त कांवड़ियों को निकलने में अवरोध उत्पन्न होता है। ऐसे में आवश्यकता है कि कांवड़ मेले तक फुटपाथों से अस्थायी अतिक्रमण को हटवा दिया जाए।