
बिजनौर। कांवड़ यात्रा को लेकर किसी संभावित दुर्घटना से बचने के लिए थाना मंडावली पुलिस सतर्क हो गई है। इसके मद्देनजर थानाध्यक्ष ने बस चालकों से वाहनों की गति सीमित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशनुसार थाना मंडावली से हरिद्वार की ओर जाने वाली सभी बस चालकों से वाहनों की गति धीमी रखने की विशेष अपील की गई है। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ ने सभी बस चालकों को कांवड़ लेकर पैदल यात्रा करने वालों की संख्या अधिक होने के कारण, 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलाने की हिदायत दी।