कांवड़ यात्रा का जायजा लेने पहुंचे आईजी। बरेली जोन में विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी। अतिरिक्त पुलिस बल है तैनात घाटों पर जल पुलिस, पीएसी, रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा जनपदों में महिला पुलिस की तैनाती।

बिजनौर। कांवड़ यात्रा के दौरान प्राचीन स्वयंभू सिद्धपीठ मोटा महादेव मंदिर का आईजी राजकुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने देने के निर्देश दिए। साथ ही कांवड़ियों की सुविधा के लिए पूरे बरेली जॉन में विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। घाटों पर जल पुलिस, पीएसी, रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा जनपदों में महिला पुलिस की तैनाती की गई है।

आईजी राजकुमार और एसपी दिनेश कुमार गुरुवार को मोटा महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर पर मौजूद कांवड़िये मौजूद थे। उन्होंने कांवड़ियों से उनका हाल जाना। उन्होंने मंदिर परिसर में कांवड़ियों की प्राथमिक चिकित्सा और विश्राम आदि सुविधाओं की जानकारी की। आईजी ने कांवड़ियों को कोई परेशानी न होने देने और कांवड़ यात्रा को सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए थानाध्यक्ष नरेंद्र गौड़ एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।

वहीं, मंडावली थाने के सामने से रूट डायवर्ट कर दिया गया है। अब कोई भी भारी वाहन मोटा महादेव मंदिर से होकर नहीं गुजरेगा। आईजी ने डाक कांवड़, दोपहिया, चौपहिया वाहन आदि की गति पर भी नियंत्रण रखने के निर्देश दिए। एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह, एसडीएम नजीबाबाद मनोज कुमार, सीओ नजीबाबाद, चौकी प्रभारी रवेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही।
कांवड़ियों के लिए लगाया स्वास्थ्य शिविर- इधर भागूवाला स्थित काली माता मंदिर परिसर में डोरी लाल सागर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से डीएमआर डिग्री कालेज के प्रबंधक एके सागर ने कांवड़ियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा रखा है। शिविर में डा.जगत सिंह, पुष्कर, चंद्रशेखर, वीरेंद्र व मुजाहिद हुसैन आदि कांवड़ियों की सेवा में डटे हुए हैं।
