
चोर गैंग गिरोह का पर्दाफाश। 04 शातिर चोर गिरफ्तार कर बिजनौर पुलिस ने बरामद किये 10 लाख के मोबाइल व लैपटॉप।

बिजनौर। स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी किये गये भिन्न-भिन्न कम्पनी के 52 मोबाइल फोन, 02 लैपटॉप (कुल कीमत करीब 10 लाख रुपए व अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। एसपी दिनेश सिंह ने प्रेस वार्ता कर चोर गैंग गिरोह का पर्दाफाश किया।

गौरतलब है कि जनपद बिजनौर के एसपी दिनेश सिंह द्वारा चोरी आदि की घटनाओं की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ प्रवीन रंजन सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार के निकट पर्यवेक्षण मे स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के बाईपास रोड रेलवे फाटक के पास ग्राम बक्शीवाला से अभियुक्त शावेज, आदिल, कासिफ और खालिद को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों को भिन्न-भिन्न कम्पनी के 52 मोबाइल फोन, एचपी कम्पनी के 02 लैपटॉप, 02 अवैध तमन्चे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस और 02 चाकू नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया है।
घूम कर करते हैं रैकी- अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे सभी मेरठ, बिजनौर व आसपास के जनपदों में घूम-घूम कर रेकी करके अलग अलग जगहों से मोबाईल व लेपटॉप चोरी करते हैं और धामपुर में दुकान चलाने वाले अपने साथी खालिद को बेचते हैं।
