
नकली खाद, कीटनाशक फैक्ट्री पकड़ी, भारी मात्रा में बना अधबना माल बरामद। मलिक समेत 3 गिरफ्तार। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू। भारतीय किसान यूनियन का हंगामा।
बिजनौर। एसडीएम धामपुर व कृषि विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से नहटौर कस्बे के रहमत नगर में हाथी वाला मंदिर के पास अवैध/अनाधिकृत फैक्ट्री/गोदाम पर संयुक्त रूप से छापा डाला। इस दौरान भारी मात्रा में नकली/मिलावटी उर्वरक व कीटनाशक रसायन बरामद हुए हैं। दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही उक्त स्थान को सील कर संबंधित मालिक के भाई की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। गोदाम में पाए गए उर्वरकों एवं कीटनाशक रसायनों के गुणवत्ता परीक्षण हेतु नियमानुसार नमूने ग्रहित किए गए हैं। थाना नहटौर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

गोपनीय सूचना पर हुई छापामार कार्रवाई- उप जिलाधिकारी धामपुर मनोज कुमार सिंह ने गोपनीय सूचना के आधार पर जिला कृषि अधिकारी, डॉ अवधेश मिश्र, जिला कृषि रक्षा अधिकारी मनोज रावत एवं कृषि विभाग के कार्मिकों, सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा सत्य प्रकाश, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार सुभाष सिंह, कनिष्ठ सहायक रजत चौधरी एवं रचित सिंह, वाहन चालक भोपाल सिंह तथा पुलिस फोर्स के साथ नहतौर कस्बे के रहमत नगर में हाथी वाला मंदिर के पास अवैध/अनाधिकृत फैक्ट्री/गोदाम पर संयुक्त रूप से छापा डाला। छापे के दौरान गोदाम में दो श्रमिक फेरस सल्फेट की पैकिंग करते हुए पाए गए। गोदाम के निरीक्षण के समय गोदाम में एनपीके, एसएसपी, जिंक सल्फेट मोनोहाइड्रेट, सूक्ष्म पोषक तत्व मिश्रित उर्वरक, फेरस सल्फेट, म्यूरेट आफ पोटाश के 269 भरे हुए कट्टे, कारटॉप हाइड्रोक्लोराइड एवं फटेरा के 23 भरे हुए कट्टों के साथ-साथ नकली/मिलावटी उर्वरक तैयार करने हेतु कच्चे माल के रूप में जिप्सम, बायो ग्रेन्यूल्स, सागरिका, रेता, नमक, जिप्सम की काली व भूरी गोलियां के 1195 भरे हुए कट्टे, उर्वरक और कीटनाशक दवाइयों के प्रतिष्ठित विनिर्माता कंपनियों के 3995 खाली बैग्स, प्लास्टिक की 2500 बोतलें, कीटनाशक रसायनों के पैकिंग हेतु 500 गत्ते, वजन तोलने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन, सिलाई मशीन, जनरेटर, धागे आदि पाए गए। गोदाम में पाए गए उर्वरकों एवं कीटनाशक रसायनों के गुणवत्ता परीक्षण हेतु नियमानुसार नमूने ग्रहित किए गए। छापे के दौरान गोदाम में उपस्थित दो श्रमिकों से पूछताछ करने पर अवगत कराया गया कि इस गोदाम के मालिक अनुराग जैन पुत्र अरुण कुमार जैन निवासी मोहल्ला गुली तालाब,नहटौर हैं और उन्हीं के द्वारा यह कार्य लंबे समय से किया जा रहा है। साथ ही गोदाम के निरीक्षण के समय उर्वरक व कीटनाशक रसायनों के विनिर्माण एवं भंडारण तथा व्यवसाय से संबंधित वैध लाइसेंस अथवा आवश्यक अभिलेख दिखाया अथवा प्रस्तुत नहीं किया जा सका।

नामी गिरामी कंपनियों का पैकिंग मैटीरियल बरामद- जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गोदाम में पाए गए विभिन्न प्रकार के उर्वरक व कीटनाशक रसायनों तथा कच्चे माल व खाली बैग एवं पैकिंग हेतु आवश्यक सामग्रियों से स्पष्ट होता है कि इस अवैध/ अनाधिकृत रूप से संचालित गोदाम/फैक्टरी में नकली/मिलावटी उर्वरक व कीटनाशक रसायनों की पैकिंग की जाती है। छापे के दौरान फैक्ट्री में फेरस सल्फेट की पैकिंग करते हुए पकड़ा गया है। इस प्रकार उर्वरक नियंत्रण आदेश, कीटनाशक अधिनियम व कीटनाशक नियमावली की सुसंगत धाराओं के उल्लंघन करने एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत दंडनीय अपराध किए जाने तथा विभिन्न प्रतिष्ठित निर्माता कंपनियों के कूट रचित बैग तैयार करने पर अवैध/अनाधिकृत गोदाम/फैक्ट्री के मालिक अनुराग जैन पुत्र अरुण कुमार जैन तथा गोदाम में पकड़े गए श्रमिकों क़ालीम पुत्र मुन्ने शाह एवं सरफराज पुत्र कॉलिंम के विरुद्ध थाना नहटौर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पकड़ी गई अवैध/अनाधिकृत गोदाम/ फैक्ट्री तथा अनुराग जैन द्वारा संचालित उर्वरक व कीटनाशक रसायन की दुकान को भी सील कर सील्ड गोदाम एवं प्रतिष्ठान को अनुराग जैन के सगे छोटे भाई अंकुर जैन की सुपुर्दगी एवं अभिरक्षा में दिया गया है। वहीं जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्र ने बताया कि नकली खाद फैक्ट्री के संचालक अनुराग जैन सहित तीन लोगों को मौके से पकड़ा है। मौके से बरामद हुए सामान की सूची बनाकर पुलिस को तहरीर गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। छापेमारी के दौरान कोतवाल राधेश्याम, शहर इंचार्ज बब्लू सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।
भाकियू ने किया हंगामा- उधर नकली खाद की फैक्ट्री पकड़े जाने की भनक लगने पर भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कुमार, विक्रम सिंह, कुलदीप राठी, युवा ब्लॉक अध्यक्ष रोहित राणा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौके पर पहुँच गये तथा कुछ अधिकारियों की मिलिभगत से अवैध फैक्ट्री संचालित होने का आरोप लगाते जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मामले की विस्तृत जांच कराने की मांग की।