बिजनौर। बाबूराम तोमर बने भाकियू मंडल मुरादाबाद अध्यक्ष भाकियू के प्रांतीय नेता बाबूराम तोमर को यूनियन में मंडल मुरादाबाद अध्यक्ष की कमान सौपी गई है। बाबूराम तोमर के मंडल अध्यक्ष बनाए जाने से पूरे मंडल मुरादाबाद के पांचों जिलों में खुशी का माहौल है। भाकियू के प्रमुख प्रदेश महासचिव व पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी विजेंद्र सिंह यादव के चंदौसी स्थित आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में संभल और मुरादाबाद जनपद के भाकियू कार्यकर्ताओं ने जिले के भाकियू कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर भाकियू पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद बाबूराम तोमर ने कहा कि टिकैत साहब ने जिस उम्मीद और भरोसे से मुझे मंडल मुरादाबाद की अध्यक्ष बनाकर कमान सौपी है, इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को बिजनौर सहित मंडल के पांचों जिले मुरादाबाद, संभल, अमरोहा के जिला अध्यक्ष सहित सभी शीर्ष पदाधिकारियों को साथ लेके संगठन की मजबूती के लिए पूरी लगन और मेहनत से जी जान लगाकर टिकैत साहब की उम्मीद के अनुसार काम किया जाएगा।
इस अवसर पर बिजनौर से जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह, जितेंद्र पहलवान, गजेंद्र सिंह टिकैत, विजय पहलवान, सतपाल चौधरी, अजयपाल यादव उर्फ छोटे नेता, बलराम सिंह, गजराम सिंह, अरविंद चौहान, महेश यादव, भूपेंद्र सिंह, मोहित कुमार आदि मौजूद रहे।