कोल्हू स्वामी के घर से नकदी समेत लाखों की चोरी बिजनौर। नूरपुर थानांतर्गत ग्राम हसूपुरा मडयौ में ग्रिल उखाड़ कर कोल्हू स्वामी के घर मे घुसे चोरों ने लाखों की नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
नूरपुर थानांतर्गत ग्राम हसूपुरा मडयौ निवासी शौवीर सिंह पुत्र तारा सिंह कोल्हू स्वामी हैं। बीती रात उनके मकान का ग्रिल उखाड़कर चोर अंदर घुस गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मकान की सेफ में रखा कीमती सामान, सोने की गले की कंठी, गले की चेन, कानों के 3 जोड़ी कुंडल, 2 जोड़ी पायल, कीमती साड़ियां तथा डेढ़ लाख रुपए नगद चोरी कर ले गए। पिछले सप्ताह ही शौवीर सिंह के पुत्र विशाल की गोद भराई हुई थी साथ ही उन्होंने विवाह के लिए चीजें तैयार कर रखी थी। ग्रिल के रास्ते अंदर घुसे चोरों ने बाहर की लाइट पर मिट्टी आदि लगाकर बंद कर दिया। शौवीर सिंह कमरे के आगे सो रहे थे जबकि चोरों ने पीछे से ग्रिल को काटकर घटना को अंजाम दिया।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी धीरज सिंह सोलंकी, दरोगा भारत सिंह तथा कांस्टेबल धर्मेंद्र आदि ने मौका मुआयना किया। घटना की तहरीर दे दी गई है। पीड़ित का कहना है कि चोरों ने चोरी करने के बाद खाली बैगों को खेतों में भी फेंक दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज सोलंकी ने बताया है कि घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा।