बिजनौर। लगभग 10 वर्ष पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग बिजनौर द्वारा लोहिया ग्राम के लिए निर्मित जिला मुख्यालय से क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के खस्ताहाल होने के कारण क्षेत्र के एक दर्जन से भी अधिक गांवों के ग्रामीण काफी परेशान है। इसके चलते क्षेत्र के ग्रामीणों, स्कूली बच्चों, स्कूल के स्टाफ एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार आजकल बिजनौर- कोतवाली मार्ग हाईवे में तब्दील हो रहा है। हाईवे निर्माण के चौड़ीकरण एवं ऊंचा उठाने में लगे ओवरलोड डंपरों द्वारा क्षेत्र के खेतों से मिट्टी उठान का कार्य बड़े जोरों शोरों से किया जा रहा है। इन ओवरलोड डंपरों के बड़ी संख्या में रात दिन चलने के कारण समाजवादी पार्टी सरकार में चिन्हित क्षेत्र के लोहिया ग्राम गुजरपुरा जसपाल के लिए लगभग 10 वर्ष पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनी लगभग 1:45 किलोमीटर लंबी सड़क पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गयी है। बिजनौर कोतवाली मार्ग के किलोमीटर 10 से ग्राम सभा फरीदपुर संसारु के लोहिया ग्राम गुजरपुरा जसपाल को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग हाईवे निर्माण के चलते पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस मार्ग पर पड़ने वाले ग्राम धौंकलपुर में जनता इंटर कॉलेज एवं कई प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा ग्राम शेखपुरा में एक कन्या इंटर कॉलेज है। साथ ही अन्य सरकारी संस्थाएं भी संचालित हैं, जिनमें बिजनौर मुख्यालय से स्टाफ आता जाता है, लेकिन लोहिया ग्राम के लिए बनाई गई सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों एवं दोनों इंटर कॉलेजों, प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, ग्रामीणों को भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
भारतीय किसान यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष बृजेश कुमार टिकैत, ग्रामीण विकास समिति के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार, भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष विकुल मलिक आदि कई ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के संबंध में कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों व क्षेत्रीय विधायक, सांसद एवं जिला पंचायत सदस्य आदि को लिखित रूप में अवगत करा दिया गया है। आरोप है कि इस संपर्क मार्ग के निर्माण पर संबंधित विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके चलते ग्रामीणों में रोष है।