
किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा बीडीओ को ज्ञापन
बिजनौर। किसानों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से एक बैठक का आयोजन ब्लॉक परिसर में किया गया। बैठक के बाद राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया।
अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया। कामरेड इसरार अली की अध्यक्षता में आयोजित सभा में किसानों की समस्याएं उठाई गई। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन बीडीओ रामकुमार सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि देश में धर्म के नाम पर नफरत, अल्पसंख्यकों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, दलितों पर निरन्तर हमले हो रहे हैं। बेरोजगारी बढ़ रही है, युवा वर्ग परेशान है, बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है। तमाम समस्याओं के लिए बोलने वालों पर पुलिसिया उत्पीड़न, बुल्डोजर नीति लागू की जा रही है। ऐसी स्थिति में अखिल भारतीय किसान सभा किसानों के आन्दोलन की समाप्ति पर किए गए वायदे पूरे करने, किसानों पर लगे झूठे मुकदमे वापस लेने, केन्द्रीय बिजली बिल वापिस लेने, नलकूपों पर लगे मीटर हटाए जाने, मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ने, आवश्यक वस्तुओं, पैक सामग्री, डीजल, पैट्रोल, गैस के मूल्य कम करने सहित अन्य कई मांगें उठाई गई। इस मौके पर इसरार अली, इसरार अली, फरीद अहमद, मोहम्मद तय्यब, इंद्र कुमार शर्मा, खलील अहमद, मोहम्मद आरिफ, मतलूब अहमद, जाबिर हुसैन, अनवर हुसैन, अभिषेक यादव, मोहम्मद यासीन आदि मौजूद रहे।