ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा विश्व, जरूरी है वृहद स्तर पर पौधारोपण

ग्लोबल वार्मिंग से जूझते विश्व में वृहद स्तर पर पौधारोपण आवश्यक। राम व पर्यावरण संरक्षण ने कराया वृहद पौधारोपण कार्यक्रम।  नहर पटरी, साहू जैन कॉलेज, आकाशवाणी परिसर में लगाए पांच सौ पौधे।


बिजनौर। राष्ट्रीय आत्मनिर्भरता मंच (राम) व पर्यावरण संरक्षण गतिविधियां बिजनौर विभाग मेरठ प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में वन महोत्सव कार्यक्रम 2022 मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बड़े स्तर पर कराए जा रहे पौधारोपण के अवसर पर प्रांत प्रचारक राम अवतार ने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है।बइस विश्व व्यापी समस्या से लड़ने को हमें वृहद स्तर पर पौधारोपण कराना होगा और अन्य लोगों को भी इस आंदोलन से जुड़ने के लिए प्रेरित करना होगा।

बुधवार को वृहद पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत दोनों संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में नजीबाबाद के समीपुर-हरिद्वार नहर मार्ग पर आईटीआई कालेज के निकट एवं साहू जैन डिग्री कॉलेज, आकाशवाणी नजीबाबाद परिसर में पीपल, पाकड़, बरगद, सहजन, जामुन, आंवला, अमरुद, अर्जुन, जामुन, नींबू, कटहल आदि के लगभग 500 पेड़ रोपित कराए गए। इस अवसर पर प्रांत प्रचार प्रमुख हिमांशु गोयल ने कहा कि ग्लोबल वॉर्मिंग के दो कारण प्राकृतिक एवं मानव निर्मित हैं। इनमें प्राकृतिक निर्मित ग्रीनहाउस गैस, ज्वालामुखी विस्फोट, मीथेन गैस का अत्यधिक उत्पादन, मानव निर्मित में अवैध खनन एवं वनों की कटाई, मवेशी पालन, जीवाश्म ईंधन जलाना है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को बिजनौर निवासी विक्रांत शर्मा, दानापानी नजीबाबाद के सुशील राजपूत एवं रविंद्र काकरान जैसा बनना होगा। जो अपनी नौकरी, व्यवसाय को भली-भांति करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम से जुड़े और स्वयं बड़े स्तर पर पेड़ तैयार कर उन्हें अन्य लोगों को भी उपलब्ध करा रहे हैं।

इस अवसर पर बिजनौर निवासी विक्रांत शर्मा द्वारा उपलब्ध कराए गए हरी शंकरी (पीपल, बरगद, पाकड़) आकाशवाणी नजीबाबाद परिसर में लगाए गए। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी जितेंद्र सिंह व अवनीश अग्रवाल टांडे वाले, तरुण अग्रवाल को भी धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने इस महान यज्ञ में पौधों को उपलब्ध कराकर आहुति दीं व अन्य संसाधन उपलब्ध कराए, जिस कारण बड़े स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम धरातल पर उतर सका।

कार्यक्रम के दौरान साहनपुर रेंज के डिप्टी रेंजर विशेष कुमार, वन रक्षक रघुवीर, साहू जैन डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अभय मित्तल, डॉ. श्रीमती दिव्या बाला पाठक, आकाशवाणी नजीबाबाद के इंजीनियर हेड इंजी. दिनेश चंद्रा, प्रोग्राम हेड अमर सिंह, नवीन जोशी, बलराम सिंह, स्वदेशी जागरण मंच के जिला सह प्रचार प्रमुख पुनीत गोयल, अरहान अहमद, पूर्व सभासद राजीव टंडन, वृक्षारोपण कार्यक्रम की सह संयोजक श्रीमति शैली शर्मा, सुशील राजपूत, डॉ भूपेंद्र सिंह, संजय अग्रवाल, विचित्र रस्तौगी मेरठ आदि मौजूद रहे।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s