डाक विभाग ने हर-घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली जन जागरण यात्रा

हर-घर तिरंगा अभियान के तहत डाक विभाग ने निकाली जन जागरण यात्रा

बिजनौर। भारतीय डाक विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर हर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत एक जन जागरण यात्रा अधीक्षक डाकघर बिजनौर मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाली गई।
जन जागरण यात्रा में डाक कर्मचारी सामान्य जनमानस को तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। डाक कर्मचारियों ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज 25/- मूल्य पर डाकघर में आम जनता के लिए उपलब्ध है। बीच-बीच में आम जनता को राष्ट्रीय ध्वज के सामान्य नियम की भी जानकारी दी गई, जैसे यदि कोई अन्य झंडा लग रहा हो तो राष्ट्रीय ध्वज अन्य किसी झंडे से ऊपर लगाया जाएगा, केसरिया रंग राष्ट्रीय ध्वज में सदा ऊपर ही रहेगा आदि।

जन जागरण यात्रा प्रधान डाकघर बिजनौर से सिविल लाइन होते हुए शक्ति चौक पहुंची, शक्ति से जजी चौराहा, नुमाइश ग्राउंड होते हुए कलक्ट्रेट के सामने से रोडवेज चौराहा तथा वहां से प्रधान डाकघर पहुंचकर संपन्न हुई।
यात्रा में झंडे भी उपलब्ध थे तथा सैकड़ों लोगों ने निर्धारित शुल्क देकर उन्हें खरीदा भी। यात्रा में सहायक अधीक्षक डाकघर एसबी यादव, निरीक्षक डाकघर दक्षिणी श्री अंकित चौधरी पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर बिजनौर लक्ष्मीकांत जोशी, अशोक शर्मा, अनुराग मेहरोत्रा, संजीव कुमार, यक्ष चौहान, गौरव कुमार, अभिषेक मेहरोत्रा, दिनेश चंद्र सेन, आबिद, रजनीश कुमार, चक्षु गौड़, विशाल यादव, शकील अहमद, गिरवर पाल, आकांक्षा गुप्ता, नेहा भारद्वाज, राजकुमार सिंह, मोहम्मद इरशाद, राजीव चौधरी, लोकेंद्र पाल सिंह, हरेंद्र सिंह, बालेश राजपूत आदि उपस्थित रहे।
अब तक 5000 से अधिक राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री बिजनौर मंडल के डाकघरों से हो चुकी है।

5 हजार तिरंगे झंडे वितरित करने का संकल्प

बिजनौर। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर इस वर्ष देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके अंतर्गत 11 से 17 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा लहराया जाना है, जिसके लिए जनपद के राजकीय निजी आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन से जुड़े निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं के लिए 5000 तिरंगे झंडे वितरित करने का निर्णय लिया है।  इसके लिए राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को झंडा वितरित करते हुए कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाएं तथा झंडे के नियमों का पालन करते हुए हर घर पर झंडा अवश्य लगाएं। इस अवसर पर प्रधान सहायक राकेश शर्मा, सनी तोमर, मनोज कुमार,  योगेश कुमार एवं इकबाल हसन उपस्थित रहे।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s