13 अगस्त की महापंचायत के लिए भाकियू ने तैयार की रणनीति। बर्दाश्त नहीं किया जायेगा किसान, मजदूर व युवाओं का शोषण। महापंचायत की सफलता के लिए पंचायतवर जिम्मेदारियां बांटी।

बिजनौर। भाकियू पदाधिकारियों की आपात पंचायत में किसान, मजदूरों और युवाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ 13 अगस्त को किसान महापंचायत की सफलता के लिए रणनीति बनाई गई। इसके लिए न्याय पंचायतवर जिम्मेदारियां बांटी गई।
जिला मुख्यालय स्थित राज मिलन बैंक्वेट हॉल में शनिवार को भाकियू जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह ने ब्लॉक, तहसील व जिले के मंडल से राष्ट्रीय स्तर के सभी पदाधिकारियों की आपात पंचायत बुलाई। इस दौरान 13 अगस्त को बिजनौर में होने वाली भाकियू की किसान महापंचायत की सफलता के लिए रणनीति तैयार की गई। संगठन में न्याय पंचायत अध्यक्ष से ग्राम पंचायत अध्यक्ष तक को सक्रिय रूप से महापंचायत में किसानों को आने के लिए किसान मजदूर के साथ देश के नौजवान के साथ किए अनेक तरीके से किए जा रहे शोषण के तरीकों को समझाने की ज़िम्मेदारी सौपी गई।
जिले के सभी वरिष्ठ भाकियू पदाधिकारियों की पंचायत को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर ने कहा कि भाकियू के राष्ट्रीय आह्वान के तहत देश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में 7 अगस्त से 14 अगस्त तक अग्निपथ विरोध सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा हैं, जिसमे युवाओं के लिए सेना में भर्ती की पुरानी प्रक्रिया को सुचारू करने व पुलिस के जवानों के साथ देश की सेवा व रक्षा करने में लगे सभी जवानों को पेंशन दिए जाने के पक्ष में आंदोलन चलाया जायेगा। बाबूराम तोमर ने कहा कि देश में किसानों की बिना राय मशविरे के तीन काले कृषि कानून तथा नया बिजली संशोधन बिल 2022 लाया जा रहा है। अगर किसान हित के विपरीत बिल आया तो टिकैत साहब के नेतृत्व में इस बिल के खिलाफ भी आंदोलन चलाया जायेगा। इसके साथ जिले के किसानों का अभी तक गन्ना भुगतान न कराने, मुख्यमंत्री की घोषणा के 6 साल बाद भी नजीबाबाद मिल की क्षमता वृद्धि न किए जाने और जिले में बन रही नूरपुर मिल में अड़चन लगा रहे लोगों के खिलाफ़ लड़ाई लड़ने के लिए 13 अगस्त को बिजनौर कलक्ट्रेट में किसान महापंचायत कर सरकार व प्रशासन को मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा।
जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह ने कहा कि बिजनौर जिले के किसान हजारों ट्रैक्टरों के साथ महापंचायत में पहुंचकर सरकार को किसान की ताकत दिखाएंगे। किसान महापंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत आयेंगे और किसान और मजदूर के साथ युवाओं के भविष्य के लिए रणनीति तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में प्रशासन अगर गुंडे माफियाओं का राज चलाना चाहता हैं तो इसे भाकियू बर्दाश्त नहीं करेगी।
पूर्व डिप्टी एसपी एमपी सिंह की अध्यक्षता व वीरेंद्र सिंह के संचालन में आयोजित पंचायत में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, जिला संरक्षक मास्टर महेंद्र प्रधान, विजयपाल सिंह, युवा जिला अध्यक्ष सरदार वरिंदर सिंह बाठ, जितेंद्र पहलवान, विकास कुमार, वीर सिंह डबास, मदन राणा, बलजीत सिंह, अवनीश कुमार, वीरेश राणा, गजेंद्र टिकैत, महावीर सिंह आदि उपस्थित रहे।