
कोतवाली पुलिस ने दबोचे ई रिक्शा से बैटरी चुराने वाले दो चोर
बिजनौर। थाना शहर कोतवाली पुलिस ने ई रिक्शा से बैटरी चुराने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही शातिर चोरों ने 31 जुलाई 2022 की रात्रि में नगर के मोहल्ला कस्साबान में रहने वाले जावेद पुत्र खुर्शीद की ई रिक्शा से बैटरी चुरा ली थी।
जावेद की तहरीर पर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने मामले के खुलासे के लिए जाटान चौकी इंचार्ज जोगेंद्र को सख्त निर्देश दिए। चौकी इंचार्ज ने कांस्टेबल पुनीत व नीरज के साथ मिलकर गहनता से सुरागरशि की। इस दरम्यान दो संदिग्ध व्यक्ति उनके हत्थे चढ़ गए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम इंतजार उर्फ सद्दाम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मोहल्ला कस्साबान बिजनौर व शाहनवाज पुत्र जफर निवासी मोहल्ला चौधरीयान थाना कोतवाली शहर बिजनौर बताए। सख्ती से पूछताछ के बाद उक्त दोनों संदिग्धों ने जावेद की ई रिक्शा से बैटरी चुराने की घटना को स्वीकार कर लिया। दोनों चोरों से चोरी की बैटरी भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है।