राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत। कार्यकर्ताओं से गांव-गांव, घर-घर जाने की अपील। लोकतंत्र खतरे में है, समाजवाद को करना होगा मजबूत-जावेद अली खां ।

बिजनौर। समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए राज्यसभा सांसद जावेद अली खां ने कहा कि सदस्यता अभियान में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने के लिए गांव-गांव, घर-घर जाने की अपील की।

समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर सदस्यता अभियान को लेकर एक बैठक हुई। अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन ने की तथा संचालन निवर्तमान जिला महासचिव चौधरी आदित्यवीर सिंह ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद व सदस्यता अभियान के प्रभारी जावेद अली खान उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगीना के विधायक/पूर्व मंत्री मनोज पारस, नजीबाबाद के विधायक तस्लीम अहमद, चांदपुर के विधायक/पूर्व मंत्री स्वामी ओमवेश, नूरपुर के विधायक राम अवतार सिंह उपस्थित रहे। सदस्यता अभियान के प्रभारी ने कहा कि इस अभियान में बूथस्तर तक हर वर्ग तक जाना है। हर दरवाजे तक पहुंचकर पार्टी की नीति, कार्यक्रम और फैसलों की जानकारी दे। उन्होंने कहा कि यह सदस्यता अभियान, लोकतंत्र को बचाओ अभियान चलता रहेगा। इस अभियान में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है। हमें समाजवाद को मजबूत करना होगा। इस अवसर सदस्यता अभियान के प्रभारी राज्यसभा सांसद जावेद अली खान द्वारा सैकड़ों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलाई गई तथा जनपद में पांच लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया।

कार्यक्रम में अनिल यादव, रफी सैफी, कपिल कुमार, प्रभा चौधरी, कुण्टेश सैनी, राधा सैनी, सतपाल सिंह, असलम कुरेशी, अब्दुल मन्नान, शमशाद अंसारी, अरशद अंसारी, डॉक्टर शफीक राजपूत, शिव कुमार गोस्वामी, मदन सैनी, काजी इदरीस, नसीम प्रधान, शेख जाहिद, नईम मकरानी, कमलेश भुय्यार, कृपा रानी प्रजापति, विमलेश चौधरी, हाजी फैसल, शमशाद सैफी, आजम खान, ओमप्रकाश सिंह, संसार चौधरी, सखी अल्बी, अमन सिंह, जावेद अख्तर, हनी फैसल, नदीम जफर, शैख अंज़ार, मोहम्मद उस्मान, मास्टर लईक,एहतेशाम राजा, रहुल इस्लाम, नाजिम खान, मोहसिन अंसारी, संजय यादव, वीरेंद्र अग्रवाल, शकील पहलवान,डॉक्टर शहबाज़, काज़ी जमाल नासिर, अदनान राइन, डॉक्टर रहमान, अब्दुल वहाब, महमूद कस्सार, इरफान मलिक, मुस्तकीम अहमद, अखलाक पप्पू,शाकिर खान, अशोक आर्य,शुऐब भूरा, दिनेश चौधरी,व अहमद खिज़र खान आदि उपस्थित थे।