बिजनौर। अपना दल (एस) के प्रतिनिधिमंडल ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। एसपी ग्रामीण ने उनका त्वरित निस्तारण किया।

शैलेंद्र चौधरी एडवोकेट पूर्व चेयरमैन की अगुवाई में अपना दल (एस) के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया, जिनका उन्होंने तुरंत समाधान किया। प्रतिनिधिमंडल में अपना दल (एस) के एडवोकेट शैलेंद्र चौधरी पूर्व चेयरमैन, जिला अध्यक्ष आइटी सैल सूर्य प्रताप सिंह, अनुराग राजोरा, चौधरी कृपाल सिंह, नितिन राजपूत, हिमांशु राजपूत, जिला महासचिव राजेंद्र चौधरी एडवोकेट शामिल थे।