भाजपा की छवि खराब कर रहे हैं साकेन्द्र चौधरी: आयुष। जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ डीएम से मिला दूसरा गुट। बागी गुट का 33 सदस्यों के साथ का दावा अध्यक्ष साकेन्द्र पर सदस्यों के उत्पीड़न का आरोप साकेन्द्र चौधरी ने किया मोबाइल स्विचऑफ

बिजनौर। जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी छीनने के लिए भाजपा के ही दूसरे गुट ने ताल ठोक दी है। भाजपा नेता आयुष चौहान के नेतृत्व में एक गुट ने डीएम से मिलकर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग की है। मौके पर मौजूद इस गुट के 22 सदस्यों समेत कुल 33 सदस्यों की ओर से डीएम को जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र चौधरी के खिलाफ लिखित शपथ पत्र दिया गया। गौरतलब है कि विकास कार्यों में गड़बड़ी को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों में लंबे समय से तनातनी चल रही है।
जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि अध्यक्ष द्वारा सदस्यों को अलग-अलग तरीके से परेशान किया जा रहा है। इसी को लेकर उन्होंने अध्यक्ष को हटाने के लिए डीएम को अविश्वास प्रस्ताव का पत्र सौंपा है।
आयुष चौहान की अगुवाई में जुटे सदस्य
जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर भाजपा जिला पंचायत सदस्य आमने-सामने आ गए हैं। सोमवार सुबह जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता आयुष चौहान के साथ 22 सदस्य कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 33 सदस्यों के हस्ताक्षर सहित शपथ पत्र डीएम को सौंपा। जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि अध्यक्ष साकेंद्र चौधरी द्वारा उनका लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है।
आयुष चौहान का आरोप, सदस्यों का उत्पीड़न कर रहे हैं साकेन्द्र
जिला पंचायत सदस्य आयुष चौहान ने बताया कि 33 जिला पंचायत सदस्य अविश्वास प्रस्ताव को लेकर डीएम से मिले। उक्त सदस्यों के हस्ताक्षर सहित शपथ पत्र जिलाधिकारी को सौंपे गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला पंचायत अध्यक्ष लगातार सदस्यों का शोषण कर रहे हैं। इसी कारण सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी से साकेंद्र चौधरी को हटाने की ठानी है। उन्होंने बताया कि भाजपा के कुल 8 सदस्य जीते थे, बाद में 4 अन्य सदस्य भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने दावा किया कि उनके साथ बीजेपी के आठ सदस्य हैं।

वहीं पूरे घटनाक्रम के संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष का पक्ष जानने के लिए उन्हें फोन किया गया, लेकिन एक बार पूरी रिंग जाने के बाद भी रिसीव नहीं हुआ। थोड़ी देर बाद फिर से कॉल की गई तो मोबाइल स्विचऑफ था।